कन्नूर (केरल), पांच जुलाई (भाषा) कांग्रेस पार्टी की छात्र शाखा केरल स्टूडेंट्स यूनियन (केएसयू) के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को कन्नूर जिले में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर के खिलाफ काले झंडे दिखाकर विरोध प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों ने राज्यपाल पर राज्य के विश्वविद्यालयों में ‘आरएसएस (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) का एजेंडा लागू करने’ का प्रयास करने का आरोप लगाया और उनके खिलाफ नारे लगाए।
टेलीविजन पर प्रसारित दृश्यों में केएसयू के दो कार्यकर्ता अचानक राज्यपाल के काफिले की ओर बढ़ते और उनके वाहन की ओर काले झंडे लहराते हुए दिखाई दिए।
बताया जा रहा है कि आर्लेकर एक कार्यक्रम में भाग लेने के लिए तालीपरम्बा जा रहे थे।
पुलिसकर्मियों को प्रदर्शनकारियों का पीछा करते, उन्हें ‘जबरन हिरासत में लेते’ और पुलिस वाहन में ले जाते देखा गया।
केएसयू के अलावा सत्तारूढ़ माकपा की छात्र शाखा ‘स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया’ (एसएफआई) भी कुछ समय से राज्यपाल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है और आधिकारिक कार्यक्रमों के दौरान राजभवन में भारत माता का चित्र प्रदर्शित करने सहित विभिन्न मुद्दों को उठा रही है।
भाषा
शुभम माधव
माधव