पुणे, पांच जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में पुणे जिले के दौंड तालुका में राजमार्ग पर 17 वर्षीय एक लड़की के साथ यौन उत्पीड़न और लूटपाट के पांच दिन बाद, पुलिस ने शनिवार को इस सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह चौंकाने वाली घटना सोमवार तड़के दौंड में भीगवान के समीप राजमार्ग पर उस समय हुई जब लोगों का एक समूह कार से पड़ोसी सोलापुर जिले धार्मिक नगरी पंढरपुर जा रहा था।
पुणे ग्रामीण के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘ हमने इस मामले के सिलसिले में दो लुटेरों को गिरफ्तार किया है।’’
पुलिस के अनुसार, दो मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों ने लड़की का यौन उत्पीड़न किया तथा तीन महिलाओं से स्वर्णाभूषण लूट लिए।
दौंड थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) और बाल यौन अपराध संरक्षण (पोक्सो) अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस का कहना है कि कार चालक को नींद आने पर उसने तड़के करीब सवा चार बजे राजमार्ग पर एक चाय की दुकान के पास कार रोकी। वह शौच के लिए चला गया। इस बीच दो अज्ञात लोग वहां पहुंचे और धारदार हथियार दिखाकर उन्होंने कार में सवार लोगों को धमकाया तथा सोने के आभूषण लूट लिए। उसके बाद एक आरोपी ने लड़की को कार से बाहर निकाला और उसने उसके साथ दुष्कर्म किया।
पुलिस के मुताबिक फिर, दोनों लुटेरे अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर वहां से भाग गए, जिसके बाद कार सवारों ने पास के एक पेट्रोल पंप पर जाकर वहां के कर्मचारियों को इसकी सूचना दी, जिन्होंने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस के अनुसार जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि आरोपियों ने लूटपाट और यौन उत्पीड़न करने से पहले कार सवारों की आंखों में लाल मिर्च पाउडर फेंका था, ताकि वे देख नहीं पायें। जांचकर्ताओं ने दो आरोपियों में से एक का स्केच जारी किया।
भाषा राजकुमार माधव
माधव