पटना, पांच जुलाई (भाषा) राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को दावा किया कि हाल ही में राजग से अलग होने की घोषणा करने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले महागठबंधन में शामिल हो सकते हैं।
यादव ने यह बयान राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रमुख पारस के आवास पर दिया, जहां वह उनके बड़े भाई रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर गए थे।
राजद नेता ने कहा, ‘‘पशुपति कुमार पारस महागठबंधन में शामिल होने के इच्छुक हैं। हम भी उन्हें और सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतों को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। मैंने गठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ भी अपनी भावना साझा की है। इस संबंध में घोषणा उचित समय पर की जाएगी।’’
उन्होंने कहा, ‘‘पशुपति कुमार पारस एक दिग्गज संगठन निर्माता रहे हैं, जिन्हें मैं उन दिनों से जानता हूं जब (रामविलास) पासवान जीवित थे। हमारे परिवारों के बीच घनिष्ठ संबंध रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि पारस को हाल के दिनों में क्या-क्या सहना पड़ा।’’
भाषा
शफीक माधव
माधव