अंबाला, पांच जुलाई (भाषा) हरियाणा के अंबाला जिला कार्यबल और चाइल्ड हेल्पलाइन टीम ने शनिवार को छापेमारी कर मिठाई की दुकानों पर मजदूरी कर रहे कई बच्चों को बचाया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि टीम ने बचाए गए बच्चों से बातचीत की तथा उनके माता-पिता और निवास के पते के बारे में जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने बताया कि बच्चों की सिविल अस्पताल में चिकित्सा जांच कराई गई और उन्हें बाल कल्याण समिति के समक्ष पेश किया गया।
अधिकारियों ने बताया कि समिति ने उन्हें अंबाला छावनी स्थित आश्रय गृह भेज दिया है।
उन्होंने कहा कि जिला युवा विकास संगठन और अन्य टीम जल्द ही मुक्त कराए गए बच्चों के माता-पिता का पता लगाएंगी और उन्हें परामर्श देगी कि वे अपने बच्चों को दोबारा बाल मजदूरी के लिए न भेजें।
भाषा धीरज माधव
माधव