मुंबई, पांच जुलाई (भाषा) दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की एक उड़ान में शुक्रवार को पायलट के बीमार पड़ जाने के कारण साढ़े चार घंटे का विलंब हुआ।
एअरलाइन ने शनिवार को एक बयान में कहा कि उसने पायलट को ‘‘उचित’’ चिकित्सा सहायता प्रदान की तथा चार जुलाई को उड़ान संख्या 6ई2262 के परिचालन के लिए वैकल्पिक चालक दल की व्यवस्था की।
शुक्रवार को इसी तरह की घटना में बेंगलुरु से दिल्ली के लिए उड़ान भरने से ठीक पहले एअर इंडिया के एक पायलट की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी।
इंडिगो ने एक बयान में कहा, ‘‘हमारे चालक दल में से एक, जो चार जुलाई को दिल्ली से पुणे के लिए इंडिगो की उड़ान 6ई 2262 को संचालित करने वाले थे, उड़ान भरने से पहले अस्वस्थ हो गये।’’
बयान में कहा गया कि अस्वस्थ सदस्य को उचित चिकित्सा सहायता प्रदान की गई तथा विमान के परिचालन के लिए एक वैकल्पिक चालक दल को नियुक्त किया गया, जिसके कारण उड़ान में देरी हुई।
इंडिगो ने इस संबंध में विशिष्ट विवरण साझा नहीं किया।
इंडिगो ने बयान में कहा, ‘‘इसके अलावा, पुणे हवाई अड्डे पर अस्थायी प्रतिबंधों के कारण उड़ान में और देरी हुई।’’
भाषा
देवेंद्र दिलीप
दिलीप