26.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

संजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा

Newsसंजू सैमसन बने केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी; कोच्चि ने खरीदा

तिरुवनंतपुरम, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय क्रिकेटर संजू सैमसन को शनिवार को कोच्चि ब्लू टाइगर्स ने केरल प्रीमियर लीग (केपीएल) के दूसरे सत्र के लिए रिकॉर्ड 26.80 लाख रुपये की सफल बोली के साथ टीम में शामिल किया।

केरल क्रिकेट संघ (केसीए) ने एक बयान में कहा कि केपीएल के दूसरे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी समाप्त हो गई है। इसमें सैमसन सबसे महंगे खिलाड़ी रहे, जिनके लिए कई टीमों ने बोली लगाई।

बयान में कहा गया है कि आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के कप्तान के लिए कोच्चि ब्लू टाइगर्स, त्रिवेंद्रम रॉयल्स और त्रिशूर टाइटन्स ने काफी देर तक बोली जारी रखी।

सैमसन के अलावा विष्णु विनोद और जलज सक्सेना को भी नीलामी में 10 लाख रुपये से अधिक मिले। यह नीलामी शनिवार सुबह यहां राज्य के शिक्षा मंत्री वी. सिवनकुट्टी की उपस्थिति में शुरू हुई।

केसीए के बयान में कहा गया है कि विष्णु विनोद को एरीज कोल्लम सेलर्स ने 12.80 लाख रुपये में और जलज सक्सेना को एलेप्पी रिपल्स ने 12.40 लाख रुपये में खरीदा।

केसीए ने कहा, ‘‘कुल 168 खिलाड़ियों में से 91 खिलाड़ियों को विभिन्न टीमों ने नीलामी के माध्यम से खरीदा। कोल्लम, अलाप्पुझा और कोझिकोड ने पहले ही चार-चार खिलाड़ियों को रिटेन किया था, जबकि तिरुवनंतपुरम ने तीन खिलाड़ियों को रिटेन किया था।’’

भाषा आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles