लंदन, पांच जुलाई (एपी) गत विम्बलडन चैंपियन बारबोरा क्रेजीकोवा शनिवार को तीसरे दौर में 10वीं वरीयता प्राप्त एम्मा नवारो से 2-6, 6-3, 6-4 से हार गईं।
नवारो ने जब तीसरे सेट में क्रेजीकोवा पर 3-2 की बढ़त हासिल की तब क्रेजीकोवा दबाव में बिखरने लगी। उन्होंने इसके बाद चिकित्सा ली और रक्तचाप की जांच करवाई।
मेडिकल जांच के उन्होंने अपने कोच से बात की। जब खेल फिर से शुरू हुआ तो भी क्रेजीकोवा की परेशानी कम नहीं हुई। वह लगातार अपने घुटनों पर हाथ रखकर थकान के असर को कम करने की कोशिश कर रही थी।
एपी आनन्द नमिता
नमिता