जयपुर, पांच जुलाई (भाषा) राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि राज्य सरकार गरीब और वंचित वर्ग के जीवन में सकारात्मक बदलाव ला रही है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश के 10 हजार गांवों में ‘बीपीएल’ परिवारों को सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। शर्मा ने बालोतरा के ग्राम पादरू में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह बात कही।
मुख्यमंत्री ने कहा कि शिक्षा के माध्यम से समाज में परिवर्तन लाकर हर सामाजिक बुराई का अंत किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार बालक-बालिकाओं की शिक्षा के लिए विभिन्न स्तरों पर प्रयास कर रही है।
आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कुशल नेतृत्व में वर्ष 2014 के बाद देश में आए परिवर्तन को सभी ने देखा है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश में युवा, महिला, किसान और मजदूर के रूप में जो चार जातियां बतायी हैं उनके सर्वांगीण विकास के लिए राजस्थान सरकार काम कर रही है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय गरीबी मुक्त गांव योजना के तहत 10 हजार गांवों में गरीबी रेखा से नीचे (बीपीएल) परिवारों का सर्वेक्षण व उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ने का काम किया जा रहा है।
इस अवसर पर सिक्किम के राज्यपाल ओम प्रकाश माथुर ने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ जरूरतमंद व्यक्ति तक पहुंच रहा है।
शर्मा ने शनिवार शाम को जोधपुर जिले के सोइंतरा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़े के अंतर्गत आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।
इस कार्यक्रम केंद्रीय पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देश में गरीबों के जीवन में बदलाव लाने के लिए विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं। इन योजनाओं के माध्यम से वंचित वर्ग को आवास, बिजली, शौचालय, गैस कनेक्शन और बैंक खाते जैसी कई सुविधाएं मिली हैं, जिससे उनका जीवन स्तर ऊपर उठा है।
भाषा
पृथ्वी, रवि कांत
रवि कांत