28.2 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

कंगना रनौत बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने के वास्ते मंडी रवाना

Newsकंगना रनौत बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित इलाकों का दौरा करने के वास्ते मंडी रवाना

शिमला, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सांसद कंगना रनौत शनिवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बाढ़ और भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने के लिए रवाना हुईं।

कांग्रेस ने एक दिन पहले ही आरोप लगाया था कि राज्य पार्टी नेतृत्व उनकी अनुपस्थिति से नाराज है।

मंगलवार को मंडी जिले में बादल फटने, अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से हुई भारी तबाही में 14 लोगों की मौत हो गई और 31 लापता लोगों की तलाश जारी है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा से शनिवार को संवाददाता सम्मेलन के दौरान जब त्रासदी के दौरान रनौत की अपने निर्वाचन क्षेत्र से अनुपस्थिति के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि वह जल्द ही मंडी का दौरा करेंगी।

मंडी लोकसभा क्षेत्र से सांसद रनौत ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘मैं हिमाचल प्रदेश जा रही हूं। जल्द ही प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करूंगी। मैं हर परिस्थिति में हिमाचल प्रदेश के साथ खड़ी हूं।’’

रनौत ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर एक अन्य पोस्ट में कहा था, ‘‘हिमाचल प्रदेश में लगभग हर साल बाढ़ के कारण होने वाली तबाही को देखना दिल दहलाने वाला है। मैंने सेराज और मंडी में बाढ़ प्रभावित इलाकों में जाना चाहा, लेकिन नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मुझे सलाह दी कि प्रभावित इलाकों में संपर्क बहाल होने तक इंतजार करें।”

इससे एक दिन पहले, बृहस्पतिवार को राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने आपदा प्रभावित क्षेत्र में रनौत की अनुपस्थिति के बारे में पूछे गए सवालों को टालने का प्रयास किया था।

उन्होंने कहा था, “हमें स्थानीय लोगों की चिंता है और हम उनके लिए जीते-मरते हैं। जो चिंतित नहीं हैं, उनके बारे में हम टिप्पणी नहीं कर सकते।”

इस टिप्पणी पर चुटकी लेते हुए मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शुक्रवार को रनौत को ठाकुर से बात करने की सलाह दी थी और कहा था कि ठाकुर ‘‘गुस्सा हो रहे हैं।’’

भाषा

देवेंद्र माधव

माधव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles