पटना, पांच जुलाई (भाषा) भारतीय युवा कांग्रेस (आईवाईसी) बिहार के युवाओं के लिए 19 जुलाई को पटना में एक रोजगार मेला आयोजित करेगी।
बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।
आईवाईसी अध्यक्ष उदय भानु चिब ने यहां संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र और बिहार की राजग सरकारें युवाओं को रोजगार मुहैया कराने को लेकर बिल्कुल भी चिंतित नहीं हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘जयपुर और दिल्ली के बाद 19 जुलाई को पटना में एक विशाल रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा। मेले में हजारों युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे। यह हमारे नेता राहुल गांधी के सपने को हकीकत में बदलने की पहल है।’
आईवाईसी ने राहुल गांधी के जन्मदिवस के अवसर पर 19 जून को दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में रोजगार मेला आयोजित किया था।
चिब ने बताया कि शहर के ‘ज्ञान भवन’ में रोजगार मेला आयोजित किया जाएगा और इसमें 120 से अधिक कंपनियां भाग लेंगी।
उन्होंने दावा किया, ‘‘पांच हजार से अधिक युवाओं को मौके पर ही रोजगार मिलने की उम्मीद है।’’
भाषा शफीक सुरेश
सुरेश