मथुरा (उप्र), पांच जुलाई (भाषा) मथुरा जिले में वृन्दावन स्थित श्री बांके बिहारी मंदिर में प्रस्तावित कॉरिडोर निर्माण को लेकर जहां सेवायत गोस्वामी, स्थानीय नागरिक और व्यवसायी लगातार विरोध कर रहे हैं, वहीं तनावपूर्ण माहौल के बीच भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की स्थानीय सांसद हेमा मालिनी के एक कथित बयान ने स्थानीय नागरिकों की नाराजगी और बढ़ा दी है।
जानीमानी अभिनेत्री एवं भाजपा सांसद हेमा मालिनी का बयान सोशल मीडिया पर सामने आया है। सोशल मीडिया पर सामने आये एक वीडियो में हेमा मालिनी को यह कहते हुए सुना जा सकता है “’बांके बिहारी का कॉरिडोर बनेगा और जरूर बनेगा।”
हेमा मालिनी एक सवाल के जवाब में यह कहते भी सुनी जा सकती है कि “जो विरोध कर रहे हैं, उनसे कहीं और जाकर बसने के लिए बोलना पड़ेगा। हम लोग बनाएंगे, जरूर बनाएंगे, बांके बिहारी का कॉरिडोर बनेगा।”
इस कथित बयान पर यहां विभिन्न वर्गों ने नाराजगी जतायी है। श्री बांके बिहारी मंदिर के सेवायत ज्ञानेंद्र किशोर गोस्वामी ने भगवान कृष्ण द्वारा देवराज इंद्र के अभिमान को तोड़े जाने का उल्लेख करते हुए कहा, ‘भगवान कृष्ण का लोगों को सिखाने का अपना तरीका है। भगवान कृष्ण ने इंद्र के अभिमान को चूर-चूर कर दिया था। हेमा जी को हमें ब्रजभूमि छोड़ने के लिए कहते समय इस बात का ध्यान रखना चाहिए।’
सेवायत रसिक बिहारी गोस्वामी ने कहा, ‘वह बांके बिहारी कॉरिडोर बनाने की योजना से प्रभावित लोगों से बात करने कभी नहीं आईं, लेकिन इतने अहंकार में हमें (यह स्थान) छोड़ने के लिए कह रही हैं।’
स्थानीय व्यवसायी अनिल गौतम ने कहा, ‘‘हमने उन्हें (हेमा मालिनी) मथुरा और वृंदावन से तीन बार इस उम्मीद से चुना कि वे शहर के लोगों के लाभ के लिए काम करेंगी और अब वे हमें जाने के लिए कह रही हैं। मथुरा भाजपा की पूर्व जिला अध्यक्ष मधु शर्मा ने कहा कि हमें अपने सांसद से इस तरह के बयान की उम्मीद नहीं है। जो बाहर से आया है, उसे जाना ही होगा।’’
इस संबंध में सांसद हेमा मालिनी से उनकी प्रतिक्रिया लेने का कई बार प्रयास किया गया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला। हालांकि सांसद के जनसंपर्क अधिकारी जनार्दन शर्मा ने इस बयान को दो-तीन साल पुराना बताया।
भाषा सं आनन्द
अमित
अमित