26.7 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

सीमा पार से मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में हिजबुल प्रमुख समेत 11 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

Newsसीमा पार से मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में हिजबुल प्रमुख समेत 11 के खिलाफ आरोप पत्र दायर

जम्मू, पांच जुलाई (भाषा) जम्मू-कश्मीर राज्य जांच एजेंसी (एसआईए) ने यहां मादक पदार्थ-आतंकवाद मामले में पाकिस्तान स्थित हिजबुल मुजाहिदीन प्रमुख सैयद मोहम्मद यूसुफ शाह उर्फ ​​सैयद सलाहुद्दीन समेत 11 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

एसआईए, जम्मू ने सबसे पहले 2022 में मामला दर्ज किया था और जांच में आतंकवादी सहयोगियों और एक ऐसे सुव्यवस्थित नेटवर्क का पता लगाया था, जो मादक पदार्थों की तस्करी और आतंकवादी गतिविधियों के लिए धन जुटाने में मदद कर प्रतिबंधित संगठन का सहयोग कर रहा था।

मध्य कश्मीर के बडगाम के सिबुग गांव के निवासी सलाहुद्दीन, के अलावा बडगाम के खान साहिब इलाके का एक अन्य हिजबुल आतंकवादी बशारत अहमद भट का नाम भी आरोप पत्र में शामिल है।

सलाहुद्दीन वर्तमान में सीमा पार से सक्रिय है, जबकि भट पाकिस्तान के रावलपिंडी से काम करता है।

अन्य की पहचान राजौरी के खालिद हुसैन, पुंछ के मोहम्मद शौकत, बडगाम के जाविद अहमद राथर, श्रीनगर के मंजूर अहमद और आसिफ रहमान रेशी और जम्मू के हरप्रीत सिंह, चैन सिंह, साहिल कुमार और संदीपक सिंह के रूप में हुई है।

भाषा सुरेश प्रीति

प्रीति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles