26.7 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

बच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

Newsबच्ची की सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने के आरोप चार व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज

बलिया (उप्र), पांच जुलाई (भाषा) बलिया जिले की नरही पुलिस ने 12 वर्षीय एक बच्ची की कथित रुप से सामूहिक बलात्कार के बाद हत्या के आरोप में चार व्यक्तियों के विरुद्ध शनिवार को एक प्राथमिकी दर्ज की। पुलिस ने यह जानकारी दी।

इस मामले को लेकर भीम आर्मी सहित अनेक राजनीतिक दलों के नेताओं और ग्रामीणों ने धरना-प्रदर्शन किया।

पुलिस के अनुसार नरही थाना क्षेत्र के एक गांव में शुक्रवार को एक बच्ची का शव एक झोपड़ी में फंदे से लटका मिला। पुलिस के अनुसार खेत में काम करके बच्ची के परिजन शुक्रवार शाम जब घर लौटे तो उन्होंने बच्ची का शव फंदे से लटका देखा और इसकी सूचना पुलिस को दी।

नरही थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) नदीम अहमद फरीदी ने शनिवार को बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

पुलिस के अनुसार घटना के विरोध में शनिवार को भीम आर्मी सहित अनेक राजनीतिक दलों के नेता और ग्रामीणों ने धरना दिया।

फरीदी ने बताया कि मामले में कार्रवाई का आश्वासन देकर और समझा बुझाकर तीन घंटे तक चले धरने को समाप्त कराया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका की मां की तहरीर पर चार व्यक्तियों के विरुद्ध बच्ची के साथ सामूहिक बलात्कार करने और बाद में उसकी हत्या करके उसका शव झोपड़ी में फंदे से लटका देने के आरोप में नामजद मामला दर्ज किया गया है।

फरीदी ने बच्ची के परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि बच्ची की भाभी के साथ मार्च 2024 में छेड़खानी की घटना हुई थी, जिसमें मामला दर्ज हुआ था।

उन्होंने बताया कि बच्ची उक्त मामले में गवाह थी और उस मामले में उसकी गवाही होने वाली थी। उन्होंने परिजनों द्वारा दी गई शिकायत के हवाले से बताया कि इसी को लेकर बच्ची के साथ कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार करके उसकी हत्या कर दी गयी। उन्होंने बताया कि पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्द

अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles