26.7 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

कोलंबियाई सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या करने का कथित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

Newsकोलंबियाई सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या करने का कथित मास्टरमाइंड गिरफ्तार

बोगोटा, 5 जुलाई (एपी) कानून प्रवर्तन अधिकारियों ने बताया कि एक रूढ़िवादी कोलंबियाई सीनेटर और राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की गोली मारकर हत्या करने के कथित मास्टरमाइंड को हमले के लगभग एक महीने बाद शनिवार को हिरासत में ले लिया गया।

राष्ट्रीय पुलिस निदेशक मेजर जनरल कार्लोस फर्नांडो ट्रियाना ने संवाददाताओं को बताया एल्डर जोस आर्टेगा हर्नांडेज़, उर्फ़ ‘चिपी’ या ‘कोस्टेनो’ को राजधानी बोगोटा के उत्तर-पश्चिमी हिस्से के एक इलाके से गिरफ्तार किया गया।

अधिकारियों ने पहले उस पर और अन्य संदिग्धों पर बोगोटा पार्क के पास होने का आरोप लगाया था, जहां सात जून को दिनदहाड़े मिगुएल उरीबे टर्बे को गोली मारी गई थी।

अक्टूबर में 2026 के राष्ट्रपति चुनाव में भाग लेने के इरादे की घोषणा करने वाले उरीबे गहन देखभाल में हैं और उनकी कई सर्जरी हो चुकी हैं। अपनी सीनेट सीट से वह राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो के सबसे मुखर आलोचकों में से एक बन गए थे।

एपी सुरेश प्रीति

प्रीति

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles