29.4 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

प्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे

Newsप्रधानमंत्री मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे

रियो डी जिनेरियो, छह जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार दिवसीय यात्रा पर ब्राजील पहुंचे हैं, जहां वह 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे।

प्रधानमंत्री मोदी के शनिवार शाम (स्थानीय समयानुसार) गैलेओ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचने पर औपचारिक स्वागत किया गया। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का चौथा चरण है।

मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचा हूं, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान सकारात्मक बैठकों और बातचीत की उम्मीद है।’’

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ब्रिक्स साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध! प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील के रियो डी जिनेरियो पहुंचे।’’

प्रधानमंत्री के होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका स्वागत ‘भारत माता की जय’ के नारों से किया। मोदी ने वहां मौजूद लोगों के साथ बातचीत भी की। प्रधानमंत्री का स्वागत संगीत और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ किया गया।

भाषा शोभना राखी

शोभना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles