नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) अभिनेता पराग त्यागी ने अपनी दिवंगत पत्नी शेफाली जरीवाला को याद करते हुए एक भावुक पोस्ट लिखा है।
‘कांटा लगा’ गाने से लोकप्रियता पाने वाली शेफाली जरीवाला का 27 जून को निधन हो गया था। वह टेलीविजन की चर्चित हस्तियों में शामिल थीं।
त्यागी ने रविवार सुबह अपने इंस्टाग्राम पर शेफाली के साथ बिताए पलों की तस्वीरों की एक वीडियो क्लिप साझा की।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “परी… मैं हर जन्म में तुम्हें ढूंढ़ लूंगा और हर जीवन में तुमसे प्यार करूंगा। मैं तुमसे हमेशा प्यार करता रहूंगा… मेरी गुंडी, मेरी छोकरी।”
शेफाली जरीवाला ने वर्ष 2002 में लता मंगेशकर के गीत ‘कांटा लगा’ के रीमिक्स से मनोरंजन जगत में अपनी पहचान बनाई थी।
बाद में वह ‘नच बलिए’ और ‘बिग बॉस 13’ जैसे टेलीविजन रिएलिटी शो में भी नजर आईं।
मुंबई पुलिस ने उनके निधन के सिलसिले में आकस्मिक मृत्यु रिपोर्ट (एडीआर) दर्ज की है।
भाषा राखी नेत्रपाल
नेत्रपाल