जयपुर, छह जुलाई (भाषा) राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में भारी बारिश के कारण छत ढहने की दो घटनाओं में पांच वर्षीय एक बच्चे की मौत हो गई और पांच लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि छत ढहने की ये घटनाएं शनिवार रात हुईं।
राजस्थान में कई स्थानों पर गरज के साथ हल्की से भारी बारिश हुई।
सुबह साढ़े आठ बजे तक पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 214 मिमी बारिश सवाई माधोपुर जिले के चौथ का बरवाड़ा में दर्ज की गई।
राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 42.4 डिग्री सेल्सियस श्रीगंगानगर में दर्ज किया गया।
भाषा योगेश नेत्रपाल
नेत्रपाल