30.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

कोट्टायम मेडिकल कॉलेज घटना: स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज मृतका के परिजनों से मिलीं

Newsकोट्टायम मेडिकल कॉलेज घटना: स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज मृतका के परिजनों से मिलीं

कोट्टायम, छह जुलाई (भाषा) केरल में कोट्टायम के एक सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में तीन दिन पहले इमारत का एक हिस्सा ढहने की घटना में जान गवाने वाली महिला के परिवार से केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने रविवार को मुलाकात की।

इस घटना के कारण मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर हो रहे प्रदर्शनों के बीच जॉर्ज ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की।

बिन्दु (52) बृहस्पतिवार को अस्पताल की एक इमारत का हिस्सा ढह जाने के बाद मलबे में दब गई थीं। वह अस्पताल में अपनी बीमार बेटी के साथ थीं।

जॉर्ज मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के स्थानीय नेताओं के साथ रविवार सुबह मृतका के घर पहुंचीं।

राज्य में घटना को लेकर शनिवार को स्वास्थ्य मंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर उग्र प्रदर्शन हुए थे।

मंत्री ने बिन्दु के पति, उनकी मां और बच्चों से बातचीत की तथा उन्हें सरकार की ओर से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

बाद में, पत्रकारों से बातचीत के दौरान स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिन्दु की दुखद मौत हृदयविदारक और अत्यंत पीड़ादायक है।

उन्होंने कहा, ‘‘जहां तक ​​मेरा सवाल है, इस परिवार का दुख मेरा दुख है। मैंने उनके पति, मां और अन्य सभी रिश्तेदारों से मुलाकात की और उनके साथ दुख साझा किया। सरकार पूरी तरह से उनके साथ है।’’

जॉर्ज ने कहा कि मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने पहले ही इस बारे में बात की है और राज्य मंत्रिमंडल के फैसले के आधार पर परिवार के लिए राहत उपायों की घोषणा की जाएगी।

मंत्री ने कहा कि परिवार के लिए उचित निर्णय जल्द ही लिया जाएगा।

बिन्दु के पति विश्रुतन ने कहा कि मंत्री ने परिवार को आश्वासन दिया है कि उनके बेटे को सरकारी क्षेत्र में स्थायी नौकरी दी जाएगी।

उन्होंने कहा कि परिवार को सरकार से उम्मीद है और वे अब तक अधिकारियों द्वारा किए गए प्रयासों से संतुष्ट हैं।

कोट्टायम सरकारी मेडिकल कॉलेज के वार्ड 10, 11 और 14 के पास स्थित शौचालय परिसर बृहस्पतिवार को उस समय ढह गया था जब नवनिर्मित ‘सर्जिकल ब्लॉक’ में अस्पताल का परिचालन पूर्णतः स्थानांतरित करने की प्रक्रिया जारी थी।

इस घटना में बिन्दु (52) की मौत हो गई तथा तीन अन्य लोग घायल हो गए।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles