कोटा (राजस्थान), छह जुलाई (भाषा) राजस्थान के बारां जिले में कोटा-शिवपुरी राष्ट्रीय राजमार्ग-27 पर एक कार के खड़ पिकअप वाहन से टकरा जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात हुआ। घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां उपचार के दौरान सभी ने दम तोड़ दिया।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान लखनऊ के रहने वाले नमन कुमार चतुर्वेदी (27) और जया शर्मा (25), गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) की रहने वाली अंशिका मिश्रा (25) और दिल्ली के रहने वाले राहुल प्रकाश (30) के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम मृतकों के परिजनों के पहुंचने के बाद कराया जाएगा।
भाषा राखी रंजन
रंजन