होशियारपुर, छह जुलाई (भाषा) पंजाब के होशियारपुर में एक निजी बस ने बजरी लदे एक ट्रक को टक्कर मार दी। दुर्घटना में बस सवार एक व्यक्ति की मौत और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि बस दिल्ली से जम्मू जा रही थी, तभी यह हादसा हुआ।
पुलिस के अनुसार, प्राथमिक जांच से पता चला है कि बस चालक को झपकी आ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई। बस ने ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई, जबकि दो घायलों को माहिलपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई।
पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर मौके से भाग गया। मामले की जांच जारी है।
भाषा सुभाष
सुभाष