29.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

लापरवाही से वाहन चलाने पर श्रमिक की पिटाई से मौत, तीन पकड़े गये

Newsलापरवाही से वाहन चलाने पर श्रमिक की पिटाई से मौत, तीन पकड़े गये

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) दिल्ली के मोरी गेट इलाके में सड़क पर हुए झगड़े में नशे में धुत तीन लोगों ने एक मजदूर की कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि मरने वाले की पहचान बंटी के तौर पर की गयी है और इस सिलसिले में तीन लोगों को पकड़ा गया है, जिनकी पहचान रितेश कुमार (27), विक्की (25) और अनिल (33) के तौर पर की गयी है।

उन्होंने बताया कि यह घटना 30 जून की शाम हुई थी, जब बंटी और उसका सहकर्मी गोकर्ण उर्फ राजा पीवीसी वायर रोल की डिलीवरी के बाद नया बाजार से एक तीन पहिया वाहन में लौट रहे थे।

उत्तर जिला के पुलिस उपायुक्त राजा बंथिया ने बताया, “रात करीब आठ बजकर 35 मिनट पर वे नित्यनंद मार्ग स्थित खोया मंडी के पास पहुंचे, तभी एक ई-रिक्शा जिसमें तीन युवक सवार थे, उनके वाहन के सामने आ गया। तेज और लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर बहस शुरू हुई जो बाद में हिंसक हो गई।”

अधिकारी ने बताया कि ई-रिक्शा में बैठे एक युवक ने गोकर्ण को थप्पड़ मारा, जबकि अन्य दो ने बंटी को वाहन से बाहर निकालकर बुरी तरह पीटा, जिससे वह मौके पर ही बेहोश हो गया, भीड़ जुटती देख तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए।

गोकर्ण ने एक राहगीर की मदद से बंटी को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने एक जुलाई को कश्मीरी गेट थाने में मामला दर्ज किया और ई-रिक्शा के रूट को ट्रैक करने के लिए कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की।

उन्होंने कहा कि तीनों आरोपी लाहौरी गेट इलाके की मेवे की दुकानों में काम करते हैं और मृतक से उनका कोई पूर्व परिचय नहीं था।

भाषा राखी रंजन

रंजन

रंजन

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles