29.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

इलाज के नाम पर महिला ने बच्ची को लोहे की गर्म छड़ से दागा, हिरासत में लिया गया

Newsइलाज के नाम पर महिला ने बच्ची को लोहे की गर्म छड़ से दागा, हिरासत में लिया गया

नागपुर, छह जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के अमरावती जिले में पेट फूलने का इलाज करने के नाम पर एक महिला रिश्तेदार ने 10 दिन की बच्ची को कथित तौर पर लोहे की गर्म छड़ से दाग दिया।

पुलिस ने रविवार को बताया कि शुक्रवार को मामला प्रकाश में आने के बाद महिला को हिरासत में ले लिया गया और संबंधित धाराओं के तहत मामला कर लिया गया।

बच्ची का जन्म अमरावती जिले के चिखलदरा के दहेन्द्री गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में हुआ था।

चिखलदरा के एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि इस दौरान बच्ची की मां की एक रिश्तेदार उनसे मिलने आई, जिसने परिवार को बताया कि बच्ची को पेट फूलने की समस्या है तथा उसने जिले के मेलघाट क्षेत्र में प्रचलित अंधविश्वासी प्रथा ‘दम्मा’ करने का सुझाव दिया।

उन्होंने बताया कि इसके बाद महिला की रिश्तेदार ने बच्ची के पेट को लोहे की गर्म छड़ से दाग दिया।

अधिकारी के अनुसार, शुक्रवार को स्थानीय पीएचसी कर्मी बच्ची को देखने के लिए पहुंचे जिन्हें उसके पेट पर दागे जाने के निशान दिखे। वे तुरंत बच्ची को इलाज के लिए अचलपुर जिला अस्पताल ले गए।

पुलिस के अनुसार, बच्ची को शनिवार को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई और अब उसकी हालत स्थिर है।

अधिकारी ने बताया कि आरोपी महिला को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है।

भाषा नेत्रपाल नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles