29.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

माजचरजाक को हराकर खाचानोव विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में

Newsमाजचरजाक को हराकर खाचानोव विम्बलडन के क्वार्टर फाइनल में

लंदन, छह जुलाई (एपी) रूस के कारेन खाचानोव ने रविवार को यहां विम्बलडन के अंतिम 16 दौर के मैच में विश्व रैंकिंग में 109वें स्थान पर काबिज कामिल माजचरजाक को शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।

सत्रहवीं वरीयता प्राप्त इस खिलाड़ी ने पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के चौथे दौर में पहुंचे माजचरजाक को सीधे सेटों में 6-4, 6-2, 6-3 से हराया।

खाचानोव के सामने क्वार्टर फाइनल में पांचवीं वरीयता प्राप्त टेलर फ्रिट्ज या जॉर्डन थॉम्पथन की चुनौती होगी।

एपी आनन्द नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles