29.1 C
Jaipur
Sunday, July 6, 2025

सत्वा समूह गोवा संपत्ति बाजार में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

Newsसत्वा समूह गोवा संपत्ति बाजार में 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगा

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) रियल एस्टेट कंपनी सत्वा समूह अगले दो वर्षों में गोवा के संपत्ति बाजार में करीब 800 करोड़ रुपये का निवेश करेगी। कंपनी को राज्य में बड़े कारोबारी अवसर नजर आ रहे हैं। कंपनी के एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

दक्षिण भारत की अग्रणी रियल एस्टेट कंपनियों में से एक बेंगलुरु स्थित सत्व समूह ने कुछ साल पहले गोवा के बाजार में प्रवेश किया था।

इसने अपनी पहली आवासीय परियोजना ‘सत्वा वाटर एज’ का पहला चरण पहले ही विकसित कर लिया है और हाल ही में विला और अपार्टमेंट वाले दूसरे चरण की शुरुआत की है। समूह गोवा में दो और परियोजनाओं की योजना बना रहा है।

सत्वा समूह के प्रबंध निदेशक बिजय अग्रवाल ने पीटीआई-भाषा को बताया, “हम अगले दो वर्षों में गोवा में लगभग 800 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे।”

गोवा बाजार की संभावनाओं पर उत्साहित अग्रवाल ने कहा कि इस लोकप्रिय पर्यटन स्थल में पहले और दूसरे घरों की भारी मांग है। उन्होंने कहा कि गोवा के बाजार में प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) की भारी दिलचस्पी है।

भाषा पाण्डेय अनुराग

पाण्डेय

पाण्डेय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles