बर्मिंघम, सात जुलाई (भाषा) आकाश दीप के पहले सत्र में दो विकेट की बदौलत भारत रविवार को यहां दूसरे टेस्ट के बारिश से प्रभावित पांचवें और अंतिम दिन लंच तक इंग्लैंड के 153 रन पर छह विकेट झटककर श्रृंखला बराबर करने से चार विकेट दूर है।
इंग्लैंड अब भी 455 रन से पीछे है।
आकाश दीप ने चार विकेट झटक लिए हैं और स्पिनर वाशिंगटन सुंदर ने लंच से पहले इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (33 रन) को पगबाधा आउट किया जो दिन में आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज रहे।
आकाशदीप ने शनिवार को अंतिम सत्र में दो विकेट झटके थे और सुबह के सत्र में ओली पोप (24) और हैरी ब्रुक (23) को जल्दी आउट किया।
तेज बारिश के कारण मैच एक घंटे 40 मिनट देरी से शुरू हुआ। इससे भारत को इंग्लैंड को आउट करने के लिए 80 ओवर मिले।
इंग्लैंड ने 608 रन के असंभव लक्ष्य का पीछा करते हुए दिन की शुरूआत तीन विकेट पर 72 रन से की।
प्रसिद्ध कृष्णा ने आकाश दीप के साथ गेंदबाजी की शुरुआत की। आकाश दीप पहले सत्र के सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहे।
मैच में पहली बार ऐसा लगा कि विकेट थोड़ा खराब हो गया है और आकाश दीप को सीम मूवमेंट मिल रहा है। मोहम्मद सिराज ने आकाश दीप के साथ शुरुआत नहीं की जो थोड़ा हैरानी भरा था।
आकाश दीप को शुरुआती घंटे में सफलता दिलाने के लिए सात गेंद लगी और उन्होंने ओली पोप (24 रन) को बोल्ड कर दिया। फिर इस गेंदबाज ने अगले ओवर में खतरनाक हैरी ब्रुक (23 रन) को पगबाधा आउट किया।
यह माना जा सकता है कि मध्यम गति के गेंदबाज आकाश दीप ने एजबेस्टन में नयी गेंद से शानदार प्रदर्शन कर लॉर्ड्स टेस्ट के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है।
दूसरे छोर से कृष्णा ने प्रभावी ढंग से गेंदबाजी की।
पहले घंटे के बाद रविंद्र जडेजा को लाया गया और उन्होंने तुरंत ही गेंद को टर्न करवाया जिससे स्टोक्स और जेमी स्मिथ को परेशानी हुई।
हेडिंग्ले के विपरीत जडेजा ने अपनी गेंदों की गति को कम करने की कोशिश की। हालांकि इंग्लैंड के कप्तान कुछ जरूरी रन बनाने में सफल रहे। उन्होंने सिराज की गेंद पर चार बाउंड्री लगाईं।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द