पाटन, छह जुलाई (भाषा) गुजरात के पाटन जिले में एक ट्रक ने ऑटोरिक्शा को टक्कर मार दी, जिसमें महिला और उसके बेटे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना राधापुर में राज्य राजमार्ग पर हुई।
राधापुर पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया, ‘‘टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटोरिक्शा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे गलाबेन ठाकोर (55), उनके बेटे आशीष और 30 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।”
भाषा प्रीति रंजन
रंजन