(नीलाभ श्रीवास्तव)
आणंद (गुजरात), छह जुलाई (भाषा) केंद्रीय मंत्री अमित शाह ने रविवार को सहकारिता क्षेत्र के नेताओं से अपील की कि वे सफलता प्राप्त करने के लिए पारदर्शिता, प्रौद्योगिकी का उपयोग और सहकारी संगठनों के सदस्यों के हितों को अपनी ‘‘कार्य संस्कृति’’ में सर्वोच्च स्थान दें।
सहकारिता मंत्रालय के चौथे स्थापना दिवस के अवसर पर शाह ने यहां अमूल डेरी के परिसर में आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह टिप्पणी की।
केंद्रीय सहकारिता और गृह मंत्री शाह ने सरदार पटेल सहकारी डेरी फेडरेशन लिमिटेड नामक नवगठित बहु-राज्यीय सहकारी निकाय का उद्घाटन किया तथा इसके लोगो का अनावरण किया।
उन्होंने कहा, “हमें तीन चीजों को दृढ़ता से लागू करना होगा। पारदर्शिता, प्रौद्योगिकी और सहकारी संस्थाओं के सदस्यों (किसानों और सहकारी क्षेत्र की समितियों) को सभी गतिविधियों के केन्द्र में रखना।”
शाह ने कहा कि पारदर्शिता की कमी से सहयोग की भावना को ‘नुकसान’ पहुंचता है।
उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी के बिना समृद्धि नहीं हो आ सकती तथा प्रतिस्पर्धा में सहयोग कायम नहीं रह सकता।
शाह ने कहा कि गुजरात में नमक सहकारी समिति की शुरुआत समेत दस पहलों की शुरुआत इस कार्यक्रम के दौरान शुरू की गईं है और इससे अमूल जैसे मजबूत ब्रांड का निर्माण होगा।
गृहमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सहकारिता क्षेत्र में दो लाख प्राथमिक कृषि ऋण समितियों (पीएसी) का पंजीकरण, त्रिभुवन, पहले राष्ट्रीय सहकारिता विश्वविद्यालय की नींव रखी गई है और डेरी क्षेत्र में तीन नयी राष्ट्रीय सहकारी समितियों का निर्माण किया गया है।
उन्होंने कहा कि नवगठित फेडरेशन डेरी क्षेत्र में संगठित बाजार, उत्पादन सेवाओं, दूध की उचित खरीद, मूल्य में अंतर और ‘‘चक्रीय अर्थव्यवस्था’’ के मामले में लाभकारी साबित होगा।
शाह ने इस क्षेत्र से पांच ‘पी’ – ‘पीपुल्स’ (जनता), ‘पीएसी’, ‘प्लेटफॉर्म’ (मंच), ‘पॉलिसी’ (नीति) और ‘प्रोस्पेरिटी’ (समृद्धि) पर ध्यान देने का आग्रह किया।
मंत्री ने कहा कि चार साल पहले मोदी ने ‘सहकारिता से समृद्धि’ के मंत्र के साथ सहकारिता मंत्रालय की नींव रखी थी, जिससे सहकारी व्यवस्था में नयी जान आई।
उन्होंने कहा कि दुग्ध सहकारी संस्था अमूल का वार्षिक कारोबार अगले साल 80,000 करोड़ रुपये से बढ़कर एक लाख करोड़ रुपये तक पहुंच जाएगा।
शाह ने श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती के अवसर पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की।
केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि मुखर्जी के बिना कश्मीर कभी भी भारत का अभिन्न अंग नहीं बन पाता। उन्होंने कहा, ‘‘मुखर्जी ने कश्मीर के लिए अपना जीवन बलिदान कर दिया और ‘एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेंगे’ का नारा बुलंद किया।’’
केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा कि पश्चिम बंगाल के भारत का हिस्सा बनने का पूरा श्रेय मुखर्जी और स्वामी प्रणवानंद को जाता है। उन्होंने कहा,‘‘मुखर्जी (जो उस समय उद्योग मंत्री थे) ने तुष्टिकरण की नीति के विरोध में जवाहरलाल नेहरू के मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था। जिस पार्टी जनसंघ की शुरुआत उन्होंने 10 सदस्यों के साथ की थी, वह आज 12 करोड़ सदस्यों वाली भाजपा के रूप में दुनिया की सबसे बड़ी राजनीतिक पार्टी बन गई है।’’
शाह ने अमूल की कुछ नयी बुनियादी ढांचा विस्तार परियोजनाओं का भी उद्घाटन किया, जिनमें अत्याधुनिक मोजेरेला चीज विनिर्माण सुविधा, एक पूरी तरह से स्वचालित अल्ट्रा-हाई प्रोसेसिंग (यूएचटी) संयंत्र, खटराज में एक अत्याधुनिक चीज गोदाम और मोगर में अमूल चॉकलेट संयंत्र का विस्तार शामिल है।
अमूल या गुजरात सहकारी दुग्ध विपणन संघ लिमिटेड 36 लाख किसान सदस्यों और 18 सदस्य संघों से प्रतिदिन 320 लाख लीटर से अधिक दूध खरीदता है।
भाषा जोहेब धीरज
धीरज