महेशतला (पश्चिम बंगाल), छह जुलाई (भाषा) कोलकाता के दक्षिणी बाहरी इलाके महेशतला में रविवार दोपहर को 32 वर्षीय महिला रहस्यमय परिस्थितियों में अपने घर के पास मृत अवस्था में मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि महिला नर्स थी और बाटा मोड़ पर मुहर्रम जुलूस में शामिल होने गए अपने पति की तलाश में निकली थी।
पुलिस ने कहा कि उसका पति कुछ देर बाद घर लौट आया, लेकिन महिला नहीं मिली।
पुलिस के मुताबिक बाद में उसका शव घर से लगभग 200 मीटर दूर मिला।
पुलिस ने बताया कि महिला को बेहाला के विद्यासागर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।
पुलिस ने बताया कि शव पर कोई बाहरी चोट नहीं थी, लेकिन उसके पति ने दावा किया कि उसका दुपट्टा गले में लिपटा हुआ था और जीभ बाहर निकली हुई थी।
महिला के पति ने कहा, ‘उसकी हत्या की गई होगी। मैं इसकी निष्पक्ष जांच चाहता हूं।’
पुलिस ने बताया कि उन्होंने मामले के संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है और मौत की वजह की जांच कर रही है।
महिला के पति ने दावा किया कि दोपहर करीब 2:30 बजे शव मिलने से करीब आधे घंटे पहले ही उसने उससे फोन पर बात की थी।
भाषा जोहेब नरेश
नरेश