28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

हरिद्वार में गोलीबारी की घटना के लिए कपिल सांगवान गिरोह का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

Newsहरिद्वार में गोलीबारी की घटना के लिए कपिल सांगवान गिरोह का सदस्य दिल्ली से गिरफ्तार

नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) उत्तराखंड के हरिद्वार में एक प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर के रिश्तेदार पर गोली चलाने के आरोपी एक युवक को दिल्ली के नरेला से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि समी खान उर्फ ​​सनी (18) अपने स्कूल के दिनों से ही गैंगस्टर से प्रभावित था और कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू गिरोह में शामिल हो गया था।

वह दो जून को मंजीत महल गिरोह से जुड़े एक गैंगस्टर के रिश्तेदार, एक होटल व्यवसायी पर हमले में कथित रूप से शामिल था।

पुलिस उपायुक्त (विशेष प्रकोष्ठ) अमित कौशिक ने कहा, ‘‘गोलीबारी की साजिश गैंगस्टर कपिल सांगवान उर्फ ​​नंदू ने रची थी, जो फिलहाल विदेश से अपनी गतिविधियां संचालित कर रहा है। उसके गिरोह और मंजीत महल गिरोह के बीच लंबे समय से हिंसक प्रतिद्वंद्विता है, जिसके कारण दिल्ली-एनसीआर, खासकर नजफगढ़ क्षेत्र में 12 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।’’

घटना के बाद खान नेपाल भाग गया था।

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि उसे 30 जून को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि उसके पास से एक पिस्तौल और तीन कारतूस बरामद किए गए।

पुलिस ने कहा कि दो जून के हमले में रोहतक निवासी अरुण उर्फ ​​सुखा को मारने का प्रयास किया गया था, जो मंजीत महल गिरोह के सदस्य का करीबी रिश्तेदार था।

इसने कहा कि खान समेत हमलावरों ने शाम लगभग 5.30 बजे खरखरी इलाके में एक होटल के पास अरुण को पकड़ लिया और गोली मार दी। वह हमले में बच गया।

पुलिस ने बताया कि खान फगवाड़ा के एक अपराधी हिमांशु के जरिए सांगवान के संपर्क में आया था। इसने बताया कि खान और हिमांशु की एक दूसरे स्थानीय अपराधी से दुश्मनी थी।

इसने बताया कि हमले को अंजाम देने के लिए हिमांशु ने पंजाब के तीन अन्य युवाओं को इसमें शामिल किया।

पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान खान और हिमांशु विदेश में बैठे सांगवान के गुर्गों के लगातार संपर्क में थे।

नेपाल के बीरगंज में जन्मा खान 2015 में आए विनाशकारी भूकंप के बाद फगवाड़ा चला गया था।

पुलिस ने बताया कि उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और गिरफ्तारी की सूचना हरिद्वार पुलिस को दे दी गई है।

भाषा

देवेंद्र नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles