देहरादून, छह जुलाई (भाषा) देहरादून जिले के डोईवाला क्षेत्र में स्थित एक स्टोन क्रशर परिसर के एक कमरे में एक किशोरी के संदिग्ध परिस्थितियों में मृत मिलने के बाद क्षेत्र में तनाव उत्पन्न हो गया। यह जानकारी अधिकारियों ने दी।
सुसवा नदी के किनारे कुड़कावाला स्थित स्टोन क्रशर परिसर के एक कमरे में शनिवार को 14 वर्षीय एक किशोरी का शव मिलने के बाद स्थानीय लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने क्रशर परिसर का घेराव कर दिया। लोग रविवार को भी घटनास्थल के बाहर एकत्रित हुए और क्रशर परिसर में पथराव किया।
अधिकारियों ने बताया कि लोगों को समझा-बुझाकर शांति कायम की गयी और अब स्थिति नियंत्रण में है।
उधर, देहरादून के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह ने मृत किशोरी के परिजनों से यहां कोरोनेशन अस्पताल में मुलाकात की और उन्हें मामले की निष्पक्ष जांच और इसमें शामिल दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई का भरोसा दिलाया।
उन्होंने बताया कि प्रकरण की विस्तृत जांच के लिए पुलिस अधीक्षक (ऋषिकेश) के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी (ऋषिकेश) के नेतृत्व में विशेष पुलिस टीम गठित कर दी गयी है।
सिंह ने बताया कि घटना से पहले किशोरी के साथ मौजूद अन्य बालिकाओं से स्वतंत्र काउंसलर के माध्यम से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी एकत्र की जाएगी एवं घटना से जुड़े सभी भौतिक, इलेक्ट्रॉनिक साक्ष्यों व प्राप्त जानकारियों का वैज्ञानिक परीक्षण किया जाएगा।
एसएसपी ने यह भी बताया कि महिला चिकित्सक समेत चिकित्सकों के एक पैनल द्वारा मृतका के शव का पोस्टमार्टम किया गया है, जिसमें प्रारंभिक जानकारी में उसका किसी प्रकार का यौन उत्पीड़न या उस पर शारीरिक चोट का होना सामने नहीं आया है। उन्होंने कहा कि हालांकि, पोस्टमार्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है।
उन्होंने कहा कि प्रकरण में लोगों को गुमराह करने तथा कानून व्यवस्था को बिगाड़ने वाले लोगों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।
घटना के संबंध में परिजनों द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर कोतवाली डोईवाला में संबंधित धाराओं में एक मामला दर्ज किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, शनिवार को कुछ बालिकाएं स्टोन क्रशर परिसर से छोटा—मोटा लोहा उठा रही थीं, जिन्हें क्रशर में काम करने वाले चार कर्मचारियों ने देख लिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बालिकाओं को ऐसा करने से रोकते हुए कर्मचारियों ने उनमें से एक को कमरे में बंद कर दिया जबकि अन्य लड़कियां वहां से भाग गयीं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कर्मचारियों ने पुलिस को भी इस बारे में सूचना दे दी कि उन्होंने एक लड़की को चोरी करते पकड़ा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, थोड़ी देर बाद पुलिस को कर्मचारियों ने बताया कि लड़की ने कमरे में फांसी लगा ली है।
पुलिस ने बताया कि चारों कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।
भाषा दीप्ति अमित नरेश
नरेश