28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

भारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 से हराया, श्रृंखला 1 – 1 से बराबर की

Newsभारत ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड को 336 से हराया, श्रृंखला 1 - 1 से बराबर की

बर्मिंघम, छह जुलाई (भाषा) भारत ने रविवार को यहां दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन इंग्लैंड को 336 रन से हराकर पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर की।

एजबेस्टन में यह भारत की पहली टेस्ट जीत है।

इंग्लैंड ने लीड्स में पहला टेस्ट पांच विकेट से जीता था।

भारत ने कप्तान शुभमन गिल के दोनों पारियों में शतक (269 रन और 161 रन) की मदद से इंग्लैंड को जीत के लिए 608 रन का लक्ष्य दिया जिसके जवाब में मेहमान टीम 271 रन पर सिमट गई।

भारत ने पहली पारी में 587 रन बनाए और दूसरी पारी छह विकेट पर 427 रन पर घोषित की।

इंग्लैंड ने पहली पारी में 407 रन बनाए थे।

आकाश दीप (पहली पारी में चार विकेट और दूसरी पारी में छह विकेट) ने मैच में 10 विकेट जबकि मोहम्मद सिराज (पहली पारी में छह और दूसरी पारी में एक विकेट) सात विकेट झटके।

तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लंदन में शुरू होगा।

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles