बर्मिंघम, छह जुलाई (भाषा) भारत और इंग्लैंड के बीच यहां खेले गए दूसरे क्रिकेट टेस्ट के अंतिम दिन का स्कोर इस प्रकार रहा।
भारत पहली पारी: 587
इंग्लैंड पहली पारी: 407
भारत दूसरी पारी घोषित : छह विकेट पर 427 रन पर
इंग्लैंड दूसरी पारी :
बेन डकेट बो आकाश दीप 25
जाक क्राउली का सब बो सिराज 00
ओली पोप बो आकाश दीप 24
जो रूट बो आकाश दीप 06
हैरी ब्रुक पगबाधा बो आकाश दीप 23
बेन स्टोक्स पगबाधा बो वाशिंगटन 33
जैमी स्मिथ का वाशिंगटन बो आकाश दीप 88
क्रिस वोक्स का सिराज बो कृष्णा 07
ब्रायडन कार्स का गिल बो आकाश दीप 38
जोश टंग का सिराज बो जडेजा 02
शोएब बशीर नाबाद 12
अतिरिक्त : 13
कुल : 68.1 ओवर में 271 रन पर सभी आउट
विकेट पतन : 1-11, 2-30, 3-50, 4-80, 5-83, 6-153, 7-199, 8-226, 9-246
गेंदबाजी :
आकाश दीप 21.1-2-99-6
मोहम्मद सिराज 12-3-57-1
प्रसिद्ध कृष्णा 14-2-39-1
रविंद्र जडेजा 15-4-40-1
वाशिंगटन सुंदर 6-2-28-1
भाषा नमिता
नमिता