नयी दिल्ली, छह जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने पहली बार क्वालीफायर के माध्यम से एएफसी महिला एशियाई कप का ऐतिहासिक क्वालीफिकेशन हासिल करने पर भारतीय महिला फुटबॉल टीम के लिए 50,000 डॉलर के इनाम की घोषणा की है।
भारतीय टीम (ब्लू टाइग्रेसस) ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने सभी चार मैच आसानी से जीते और एएफसी महिला एशियाई कप ऑस्ट्रेलिया 2026 में अपनी जगह पक्की की।
महाद्वीपीय टूर्नामेंट में भारत ने पिछली बार 2003 में भाग लिया था लेकिन उस समय क्वालीफायर नहीं होता था।
भारतीय टीम ने 2022 में मेजबान के रूप में भी भाग लिया था, लेकिन टीम में कोविड-19 का मामला आने के कारण उन्हें टूर्नामेंट से हटना पड़ा था।
टीम ने इस बार थाईलैंड में आयोजित क्वालीफिकेशन के ग्रुप चरण में मंगोलिया (13-0), तिमोर-लेस्ते (4-0) और इराक (5-0) के खिलाफ शानदार जीत दर्ज करने के बाद उच्च-रैंक वाले मेजबान थाईलैंड पर 2-1 की अहम जीत के साथ अपना अभियान खत्म किया।
खिलाड़ियों ने क्वालीफिकेशन टूर्नामेंट के लिए कड़ा अभ्यास किया था। टीम ने बेंगलुरु में आयोजित 53-दिवसीय राष्ट्रीय शिविर में हिस्सा लिया था।
भारतीय टीम ने इसके बाद उज्बेकिस्तान के खिलाफ दो फीफा महिला अंतरराष्ट्रीय मैत्री मैच खेल कर अपनी तैयारियों को परखा था। उज्बेकिस्तान ने भी इस महाद्वीपीय टूर्नामेंट के लिए भी क्वालीफाई कर लिया है।
भाषा आनन्द नमिता
नमिता