28.6 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया

Newsइंग्लैंड ने भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट के लिए गस एटकिंसन को टीम में शामिल किया

बर्मिंघम, छह जुलाई (भाषा) इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ बृहस्पतिवार से लॉर्ड्स में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए रविवार को तेज गेंदबाज गस एटकिंसन को अपनी टीम में शामिल किया।

श्रृंखला के पहले मैच में पांच विकेट की जीत के बाद मेजबान टीम को एजबेस्टन में दूसरे टेस्ट में 336 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा। इससे भारत ने पांच मैच की श्रृंखला 1-1 से बराबर कर ली।

इंग्लैंड ने दूसरे टेस्ट में अंतिम एकादश में कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन अब तीसरे टेस्ट में वापसी के लिए टीम प्रबंधन एटकिंसन सहित नए विकल्पों पर विचार कर सकता है।

टीम :

बेन स्टोक्स (कप्तान), जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, शोएब बशीर, जैकब बेथेल, हैरी ब्रुक, ब्रायडन कार्स, सैम कुक, जैक क्रॉउली, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, ओली पोप, जो रूट, जैमी स्मिथ, जोश टंग, क्रिस वोक्स।

भाषा नमिता

नमिता

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles