28.4 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

भाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे मौजूद

Newsभाजपा अध्यक्ष नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष खरगे सोमवार को छत्तीसगढ़ में रहेंगे मौजूद

रायपुर, छह जुलाई (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख जे. पी. नड्डा और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे अपनी-अपनी पार्टियों के कार्यक्रमों में शामिल होने के लिए सोमवार को छत्तीसगढ़ में मौजूद रहेंगे।

नड्डा जहां सरगुजा जिले के मैनपाट में सत्तारूढ़ भाजपा के सांसदों एवं विधायकों के लिए तीन-दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत करेंगे, वहीं खरगे राज्य की राजधानी में अपनी पार्टी की एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने अंबिकापुर (सरगुजा) रवाना होने से पहले रायपुर रेलवे स्टेशन पर रविवार देर शाम को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि प्रशिक्षण सत्र के दौरान कई विषयों पर व्याख्यान होंगे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह समापन समारोह को संबोधित करेंगे।

साय ने कहा कि कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता भी व्याख्यान देंगे। उन्होंने कहा कि यह विकसित छत्तीसगढ़ बनाने में सहायक होगा।

कांग्रेस के एक पदाधिकारी ने बताया कि खरगे सोमवार को दोपहर 12.30 बजे यहां साइंस कॉलेज मैदान में पार्टी की ‘किसान-जवान-संविधान’ जनसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि खरगे शाम चार बजे यहां राजीव भवन में प्रदेश कांग्रेस की राजनीतिक मामलों की समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे और उसके बाद शाम पांच बजे प्रदेश इकाई की कार्यकारी समिति की बैठक करेंगे।

भाषा प्रीति सुरेश

सुरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles