28.4 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

तीर्थयात्रा के चौथे दिन 21,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा पहुंचे

Newsतीर्थयात्रा के चौथे दिन 21,000 से अधिक तीर्थयात्री अमरनाथ गुफा पहुंचे

श्रीनगर, छह जुलाई (भाषा) वार्षिक अमरनाथ यात्रा के चौथे दिन रविवार को 21,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुल 21,512 तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन-पूजन किया।

अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों में 15,758 पुरुष, 4,723 महिलाएं, 300 बच्चे, 129 साधु, 17 साध्वी, तीन ट्रांसजेंडर और 582 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

उन्होंने बताया कि 38 दिवसीय यात्रा के पहले चार दिनों में गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या बढ़कर 69,484 हो गई है।

उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री की हृदयाघात से मौत के साथ ही इस तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है।

अधिकारियों के अनुसार, पंत नगर निवासी 49 वर्षीय राकेश कुमार सोनी बालटाल में बीमार पड़ गए। उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

भाषा सुरेश अमित

अमित

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles