28.2 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

दिल्ली-एनसीआर में बारिश, उमस से मिली राहत

Newsदिल्ली-एनसीआर में बारिश, उमस से मिली राहत

नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में सोमवार सुबह बारिश हुई, जिससे पिछले कुछ दिनों से जारी गर्मी एवं उमस से लोगों को राहत मिली।

नयी दिल्ली स्थित क्षेत्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र (आरडब्ल्यूएफसी) ने सुबह साढ़े बजे जारी अद्यतन जानकारी में कहा, ‘‘पूरे दिल्ली और एनसीआर क्षेत्र में अगले दो घंटे के दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने और (30-40 किमी/घंटा की तेज हवाओं के साथ) आंधी की संभावना है।’’

क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि अगले दो दिन में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश जारी रहने की संभावना है और उसके बाद बहुत हल्की से हल्की बारिश होगी।

लगातार बारिश से राष्ट्रीय राजधानी में तापमान में गिरावट आने और उमस भरे मौसम से राहत मिलने की उम्मीद है।

भाषा सिम्मी खारी

खारी

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles