26.1 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

जयशंकर ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर रूस, ईरान, मेक्सिको के अपने समकक्षों से मुलाकात की

Newsजयशंकर ने ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर रूस, ईरान, मेक्सिको के अपने समकक्षों से मुलाकात की

रियो डि जेनेरियो, सात जुलाई (भाषा) विदेश मंत्री एस जयशंकर ने रूस, ईरान और मेक्सिको के अपने समकक्षों से मुलाकात कर द्विपक्षीय सहयोग एवं वैश्विक मुद्दों पर चर्चा की।

जयशंकर ने रविवार को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के इतर इन नेताओं से मुलाकात की।

जयशंकर ने रूसी विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव के साथ अपनी बैठक के दौरान द्विपक्षीय सहयोग, पश्चिम एशिया, ब्रिक्स और शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) पर चर्चा की।

जयशंकर ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ब्रिक्स 2025 के इतर रूस के विदेश मंत्री सर्गेई लावरोव से मिलकर अच्छा लगा।’’

उन्होंने ईरान के अपने समकक्ष सईद अब्बास अराघची से भी मुलाकात की और उनके साथ क्षेत्रीय घटनाक्रम पर चर्चा की।

जयशंकर ने कहा, ‘‘इस (रविवार) शाम ईरान के विदेश मंत्री अराघची से मिलकर खुशी हुई। हमारी बातचीत हाल के क्षेत्रीय घटनाक्रम पर केंद्रित रही।’’

मेक्सिको के विदेश मंत्री जुआन रेमन डे ला फुएंते के साथ बैठक के दौरान जयशंकर ने स्वास्थ्य, डिजिटल, प्रौद्योगिकी और अंतरिक्ष क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित करते हुए द्विपक्षीय साझेदारी को आगे बढ़ाने पर चर्चा की।

ब्रिक्स एक प्रभावशाली समूह के रूप में उभरा है क्योंकि यह विश्व की 11 प्रमुख उभरती अर्थव्यवस्थाओं को एकसाथ लाता है। यह वैश्विक जनसंख्या की लगभग 49.5 प्रतिशत आबादी, वैश्विक सकल घरेलू उत्पाद के लगभग 40 प्रतिशत और वैश्विक व्यापार के लगभग 26 प्रतिशत का प्रतिनिधित्व करता है।

मूल रूप से ब्राजील, रूस, भारत, चीन और दक्षिण अफ्रीका से मिलकर बने ब्रिक्स का 2024 में विस्तार किया गया, जिसके तहत मिस्र, इथियोपिया, ईरान और संयुक्त अरब अमीरात को समूह में शामिल किया गया। इंडोनेशिया 2025 में ब्रिक्स में शामिल हुआ।

भाषा सिम्मी गोला

गोला

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles