पुणे, सात जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र में एक व्यक्ति को पुणे रेलवे स्टेशन पर स्थित महात्मा गांधी की प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है और आरोपी के मानसिक रूप से अस्थिर का संदेह है। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात घटना के बाद इलाके के कुछ लोगों ने व्यक्ति को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस उपायुक्त (जोन 2) मिलिंद मोहिते ने बताया कि आरोपी की पहचान सूरज शुक्ला के रूप में हुई है और वह उत्तर प्रदेश का रहने वाला है।
मोहिते ने बताया, ‘मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हो रहे इस व्यक्ति के हाथ में एक कुल्हाड़ी थी और वह इस धारदार हथियार का इस्तेमाल कर प्रतिमा को क्षतिग्रस्त करने का प्रयास कर रहा था। हालांकि, उसे आसपास के लोगों ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।’
अधिकारी ने कहा, ‘उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है और हमने उसके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।’
कांग्रेस की शहर इकाई के अध्यक्ष अरविंद शिंदे ने आरोप लगाया कि व्यक्ति उस चबूतरे पर चढ़ गया जिस पर प्रतिमा रखी हुई थी और उसने उसे क्षतिग्रस्त करने का प्रयास किया।
उन्होंने कहा, ‘हम घटना की निंदा करते हैं। कांग्रेस कार्यकर्ता प्रतिमा को सुरक्षा प्रदान करेंगे और घटना की निंदा करने के लिए आज प्रदर्शन करेंगे।’
भाषा
योगेश सिम्मी
सिम्मी