हैदराबाद, सात जुलाई (भाषा) भारत की अग्रणी विमान ढांचा रखरखाव, मरम्मत एवं निरीक्षण (एमआरओ) संगठन जीएमआर एयरो टेक्निक ने अकासा एयर के साथ तीन साल का समझौता किया है। इसके तहत वह उसके बोइंग 737 मैक्स बेड़े का रखरखाव करेगा।
जीएमआर ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि समझौते के तहत जीएमआर एयरो टेक्निक यहां जीएमआर एयरोस्पेस एंड इंडस्ट्रियल पार्क के भीतर स्थित अपने अत्याधुनिक एमआरओ सुविधा में अकासा एयर के बेड़े का रखरखाव करेगा।
जीएमआर एयरो टेक्निक के अध्यक्ष अशोक गोपीनाथ ने कहा, ‘‘ हम अकासा एयर के साथ उनकी ‘सी चेक’ रखरखाव आवश्यकताओं के लिए यह साझेदारी करके खुश हैं। यह सहयोग दूरदर्शी विमानन कंपनियों के हमारी तकनीकी दक्षता, परिचालन अखंडता और ग्राहक-केंद्रित दृष्टिकोण पर विश्वास का प्रमाण है।’’
अकासा एयर के सह-संस्थापक और मुख्य परिचालन अधिकारी बेलसन कॉटिन्हो ने कहा, ‘‘ अकासा एयर में हम अपने बेड़े की सुरक्षा और विश्वसनीयता को अत्यधिक महत्व देते हैं। आधार रखरखाव के लिए जीएमआर एयरो टेक्निक के साथ साझेदारी करना उच्चतम तकनीकी मानकों को बनाए रखने की हमारी प्रतिबद्धता के अनुरूप है..’’
भाषा निहारिका
निहारिका