इस्लामाबाद, सात जुलाई (एपी) पाकिस्तान में दस दिनों तक हुई भारी मानसूनी बारिश और बाढ़ से संबंधित घटनाओं में कम से कम 72 लोगों की मौत हो गई और 130 से अधिक लोग घायल हो गए। राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण और स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी।
यह मौतें 26 जून से अब तक मुख्य रूप से पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा, पूर्वी पंजाब, दक्षिणी सिंध और दक्षिण-पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में हुईं।
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने स्थानीय अधिकारियों से उच्च सतर्कता बरतने का आग्रह किया है और पर्यटकों को प्रभावित क्षेत्रों में जाने से बचने की सलाह दी है, क्योंकि अधिक बारिश से राजमार्ग अवरुद्ध हो सकते हैं तथा अचानक बाढ़ आ सकती है।
एपी
योगेश पारुल
पारुल