कोलकाता, सात जुलाई (भाषा) अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ से संबद्ध बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ ने केंद्र की आर्थिक नीतियों के खिलाफ केंद्रीय श्रम संघों की ओर से नौ जुलाई को आहूत बैंकिंग क्षेत्र की राष्ट्रव्यापी हड़ताल में शामिल होने की सोमवार को घोषणा की।
बंगाल प्रांतीय बैंक कर्मचारी संघ ने कहा कि अखिल भारतीय बैंक कर्मचारी संघ (एआईबीईए), अखिल भारतीय बैंक अधिकारी संघ (एआईबीओए) और भारतीय बैंक कर्मचारी महासंघ (बीईएफआई) समेत बैंकिंग क्षेत्र के श्रम संघों ने बुधवार को आम हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है।
संघ की ओर से जारी बयान में कहा गया कि बीमा क्षेत्र ने भी हड़ताल में शामिल होने का फैसला किया है। बैंकिंग क्षेत्र और उससे जुड़े अन्य वित्तीय क्षेत्रों (जैसे बीमा कंपनियां, वित्तीय सेवाएं आदि) में कामकाज पूरी तरह से ठप रहेगा।
बैंक कर्मचारी संघ ने कहा, ‘‘केंद्र सरकार की श्रम-विरोधी नीतियों और कॉरपोरेट समर्थक आर्थिक सुधारों’’ के खिलाफ 15 करोड़ से अधिक कर्मचारियों के हड़ताल में शामिल होने की उम्मीद है।
भाषा निहारिका अजय
अजय