33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

भारत ए का पहला मुकाबला आयरलैंड से

Newsभारत ए का पहला मुकाबला आयरलैंड से

आइंडहोवन (नीदरलैंड), सात जुलाई (भाषा) भारत ए पुरुष हॉकी टीम मंगलवार को यहां आयरलैंड के खिलाफ मैच के साथ अपने यूरोप दौरे की शुरुआत करेगी।

भारतीय टीम का यूरोप दौरे में कुछ शीर्ष टीमों के साथ मुकाबला होगा और इसका उद्देश्य उभरते खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का अनुभव प्रदान करना है।

युवा और अनुभवी खिलाड़ियों के मिश्रण वाली इस टीम का नेतृत्व संजय कर रहे हैं, जिनका मानना ​​है कि यूरोप का दौरा टीम के लिए शानदार अवसर है।

शुरुआती मैच से पहले कप्तान ने कहा, ‘‘यूरोप का दौरा हम सभी के लिए एक शानदार अवसर है। इस दौरे पर कुछ बहुत कठिन मैच होंगे और हम इन टीमों के खिलाफ खुद को परखने के लिए उत्सुक हैं। हमारी टीम में युवा और अनुभवी खिलाड़ी हैं और इस दौरे से उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा।’’

भारत ए टीम आयरलैंड, फ्रांस और नीदरलैंड के साथ दो-दो जबकि इंग्लैंड और बेल्जियम के साथ एक-एक मैच खेलेगी।

संजय ने कहा, ‘‘भारत ए पुरुष हॉकी टीम चुनौतियों से वाकिफ है और यह भी जानती है कि प्रतिद्वंद्वी कितनी कड़ी चुनौती पेश करेंगे। यह मैच थोड़ा हटकर हैं क्योंकि हम विदेश में खेल रहे हैं।’’

भाषा

पंत सुधीर

सुधीर

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles