33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

राजस्थान में मानसून मेहरबान, सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक बारिश

Newsराजस्थान में मानसून मेहरबान, सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक बारिश

जयपुर, सात जुलाई (भाषा) राजस्थान में दक्षिण पश्चिम मानसून की मेहरबानी से इस सीजन में अब तक औसतन सामान्य से 126 प्रतिशत अधिक बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग का कहना है क‍ि राज्य के अनेक भागों में बारिश का दौर अभी जारी रहने की उम्मीद है।

विभाग के अनुसार राज्य में इस साल एक जून से सात जुलाई तक की अवधि में अब तक कुल मिलाकर 183.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई जो सामान्य 81.3 प्रतिशत से 126 प्रतिशत अधिक है। इस दौरान पूर्वी राजस्थान में 284.5 मिलीमीटर (सामान्य 111.7 मिलीमीटर से 155 प्रतिशत अधिक) व पश्चिमी राजस्थान में 103.2 मिलीमीटर (सामान्य 57 मिलीमीटर से 81 प्रतिशत अधिक) बारिश हुई है।

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया कि पूर्वी राजस्थान में सबसे अधिक बारिश वाले पांच जिलों में करौली, भीलवाड़ा, धौलपुर, दौसा व टोंक है। करौली में इस मानसून सीजन में अब तक सामान्य 95.5 मिलीमीटर की तुलना में 258 प्रतिशत अधिक 341.8 मिलीमीटर बारिश हुई है।

इसी तरह पश्चिमी राजस्थान, जहां अधिकांश जिलों में मानसून आमतौर पर सबसे बाद में और थोड़ी बारिश के साथ पहुंचता है, वहां भी इस बार अच्छी बारिश हुई है। जालोर में इस अवधि में आमतौर पर 70.6 मिलीमीटर बारिश होती है लेकिन इस बार अब तक 209 प्रतिशत अधिक 218.1 मिलीमीटर बारिश हुई है।

उन्होंने बताया कि ‘मानसून ट्रफ’ लाइन सोमवार को राज्य के गंगानगर से होकर गुजर रही है। इससे राज्य के भरतपुर, जयपुर संभाग व शेखावाटी क्षेत्र के कुछ भागों में आगामी एक दो तीन दिन मध्यम से तेज व कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। वहीं गंगानगर तथा हनुमानगढ़ जिलों में भी बारिश हो सकती है।

‘मानसून ट्रफ’ एक निम्न दबाव का क्षेत्र है जो उत्तर-पश्चिम भारत से लेकर बंगाल की खाड़ी तक फैला होता है।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इस बार अपने सामान्य समय से एक हफ्ते पहले 18 जून को राजस्थान में दस्तक दे दी। उसके बाद से ये लगातार कमोबेश सक्रिय रहा है और विशेषकर पश्चिमी राजस्थान में अच्छी बारिश हुई है।

भाषा पृथ्वी नरेश प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles