33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

विजयनगरम आतंकी मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाएगी : आंध्र पुलिस

Newsविजयनगरम आतंकी मामले की जांच एनआईए को सौंपी जाएगी : आंध्र पुलिस

विजयनगरम, सात जुलाई (भाषा) आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले से जुड़े आतंकी मामले की जांच राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) को सौंपी जाएगी जिसके लिए आवश्यक औपचारिकताएं चल रही हैं। आंध्र प्रदेश पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

आंध्र प्रदेश पुलिस और तेलंगाना पुलिस ने 17 मई को एक संयुक्त अभियान चलाया, जिसके तहत विजयनगरम और राज्य के अन्य हिस्सों में बम विस्फोट करने की साजिश रचने के आरोप में सिराज उर रहमान (29) और सैयद समीर (28) को गिरफ्तार किया गया था।

एक गुप्त सूचना के आधार पर विजयनगरम के रहमान को हिरासत में लिया गया। तलाशी के दौरान रहमान के परिसर से अमोनिया, सल्फर और एल्युमीनियम पाउडर सहित अन्य विस्फोटक पदार्थ जब्त किए गए।

जांच के दौरान रहमान से पूछताछ के आधार पर हैदराबाद से समीर को हिरासत में लिया गया।

विजयनगरम के पुलिस अधीक्षक वकुल जिंदल ने ‘पीटीआई-भाषा’ से कहा, ‘‘ आज सभी आवश्यक औपचारिकताएं पूरी होने की संभावना है, जिसके बाद मामले को आगे की जांच के लिए आधिकारिक तौर पर एनआईए की विशाखापत्तनम शाखा को सौंप दिया जाएगा।’’

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आदेश के बाद राज्य के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एनआईए की ओर से आधिकारिक सूचना मिली। इसके बाद शुक्रवार को डीजीपी ने जिंदल को केस सौंपने की प्रक्रिया शुरू करने का निर्देश दिया।

पुलिस ने रहमान के पास से विस्फोटक सामग्री जब्त की, जिसमें कुछ पाइप भी शामिल हैं। इन सामग्रियों का कथित तौर पर विस्फोटक उपकरण बनाने में उपयोग किया जाना था।

पुलिस ने बताया कि दोनों विशाखापत्तनम केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में हैं।

भाषा रवि कांत प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles