लागोस (नाइजीरिया), सात जुलाई (एपी) नाइजीरिया के उत्तर पश्चिमी प्रांत कानो में एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 21 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
संघीय सड़क सुरक्षा कोर ने बताया कि रविवार को जारिया-कानो एक्सप्रेसवे पर एक भारी मालवाहक ट्रक और एक यात्री वाहन के बीच टक्कर हो गई। यह एक्सप्रेसवे देश के उत्तरी क्षेत्र के प्रमुख शहरों को जोड़ता है।
एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसकी प्रारंभिक जांच से पता चला है कि यात्री वाहन के चालक ने निर्धारित यातायात नियमों का उल्लंघन किया और विपरीत दिशा में गाड़ी चलाई जिससे उसका वाहन सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गया।
बयान के अनुसार, इस दुर्घटना में केवल तीन लोग जीवित बच पाए और उन्हें भी चोटें आई हैं, जबकि 19 पुरुष और दो महिलाओं की मौत हो गई।
एजेंसी के आंकड़ों के अनुसार, नाइजीरिया के प्रमुख मार्गों पर दुर्घटनाएं आम बात हैं। 2024 में देश भर में 9,570 दुर्घटनाओं में 5,421 लोग मारे गए थे।
एपी
गोला नेत्रपाल
नेत्रपाल
नेत्रपाल