33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

ओडिशा: नवरंगपुर जिले में स्वास्थ्य शिविर शुरू

Newsओडिशा: नवरंगपुर जिले में स्वास्थ्य शिविर शुरू

भुवनेश्वर, सात जुलाई (भाषा) ओडिशा के सुदूर नवरंगपुर जिले के लोगों को गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए राज्य सरकार ने सोमवार को चार दिवसीय स्वास्थ्य शिविर के खातिर कटक के एससीबी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल से चिकित्सक की एक टीम को हवाई मार्ग से भेजा।

अधिकारियों ने बताया कि ‘मुख्यमंत्री वायु स्वास्थ्य सेवा’ पहल के तहत आयोजित शिविर के हिस्से के रूप में सर्जरी सहित विशेष उपचार के लिए लगभग 1,000 रोगियों ने पंजीकरण कराया है।

नवरंगपुर के अतिरिक्त मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (एडीएमओ) सुकांत सत्पथी ने कहा, ‘‘यहां लोगों में बहुत उत्साह है क्योंकि उन्हें अब गंभीर उपचार के लिए बड़े शहर जाने की जरूरत नहीं है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘लगभग 1,000 मरीजों ने कुछ सर्जरी सहित उन्नत उपचार प्राप्त करने के लिए पंजीकरण कराया।’’

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि इसी तरह के शिविर बाद में नुआपाड़ा और मलकानगिरी जिलों में भी आयोजित किए जाएंगे।

भाषा खारी प्रशांत

प्रशांत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles