33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

केरल के पलक्कड़ में निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर

Newsकेरल के पलक्कड़ में निपाह वायरस से संक्रमित मरीज की हालत गंभीर

पलक्कड़, सात जुलाई (भाषा) उत्तरी केरल के पलक्कड़ जिले में निपाह वायरस से संक्रमित एक महिला की हालत गंभीर बनी हुई है।

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने सोमवार को बताया कि निपाह वायरस से संक्रमित मरीज को सभी संभव उपचार उपलब्ध कराया जा रहा है।

थचनट्टुकारा की मूल निवासी 38 वर्षीय महिला का कोझिकोड जिले के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज हो रहा है।

पिछले सप्ताह मलप्पुरम निवासी एक अन्य मरीज की इस वायरस के कारण मृत्यु हो गई थी।

जॉर्ज ने पलक्कड़ मेडिकल कॉलेज में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करने के बाद कहा कि मानक प्रक्रिया के अनुसार, महिला को ‘मोनोक्लोनल एंटीबॉडी’ उपचार दिया गया है, जिसकी दूसरी खुराक सोमवार सुबह दी गई।

बैठक के बाद मंत्री ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘पलक्कड़ में निपाह का यह पहला मामला है। मरीज की हालत गंभीर बनी हुई है, लेकिन उसे सभी संभव इलाज उपलब्ध कराए जा रहे हैं।’’

मंत्री ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग ने अब तक ऐसे 173 लोगों की पहचान की है जो संक्रमित महिला के संपर्क में आए थे। उन्होंने कहा कि इनमें से 100 लोग ऐसे हैं जो सीधे मरीज (प्राथमिक संपर्क) के संपर्क में आए थे, और 73 लोग ऐसे हैं जो उन लोगों (द्वितीयक संपर्क) के संपर्क में आए थे।

उन्होंने बताया कि इनमें से 52 को उच्च जोखिम और 48 को कम जोखिम वाली श्रेणी में रखा गया है।

मंत्री ने बताया कि अब तक जिले में जांचे गए सभी पांच नमूनों की रिपोर्ट नकारात्मक आई है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को मंजेरी मेडिकल कॉलेज में चार और नमूनों की जांच की जाएगी।

मरीज के घर के आसपास के तीन किलोमीटर के दायरे को नियंत्रण क्षेत्र घोषित कर दिया गया है, जहां जिलाधिकारी और जिला पुलिस प्रमुख द्वारा कड़ी निगरानी रखी जा रही है।

मंत्री ने इस महामारी के संबंध में गलत सूचना फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

आधिकारिक बयान में कहा गया कि बैठक में जिलाधिकारी, पुलिस प्रमुख और वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी शामिल हुए।

भाषा योगेश नेत्रपाल

नेत्रपाल

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles