33 C
Jaipur
Monday, July 7, 2025

ऑस्ट्रेलियाई महिला को जहरीला मशरूम परोसकर ससुराल के तीन लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया

Newsऑस्ट्रेलियाई महिला को जहरीला मशरूम परोसकर ससुराल के तीन लोगों की हत्या का दोषी ठहराया गया

मोरवेल, सात जुलाई (एपी) ऑस्ट्रेलियाई महिला एरिन पैटरसन को सोमवार को अपने अलग हुए पति के तीन रिश्तेदारों को दोपहर के भोजन में जानबूझकर जहरीला मशरूम परोस कर उनकी हत्या करने का दोषी ठहराया गया।

विक्टोरिया प्रांत में उच्चतम न्यायालय के मुकदमे में जूरी ने छह दिनों के विचार-विमर्श के बाद फैसला सुनाया। मुकदमा नौ सप्ताह तक चला। पैटरसन को अगली तारीख पर सजा सुनायी जाएगी और उसे आजीवन कारावास की सजा हो सकती है।

दो जेल अधिकारियों के बीच कटघरे में बैठी पैटरसन ने कोई भावना नहीं व्यक्त की, लेकिन फैसला सुनाए जाने के दौरान उसकी पलकें तेजी से झपक रही थीं।

पैटरसन के यहां दोपहर के भोजन पर आए चार मेहमानों में से तीन उसके ससुर-सास डॉन और गेल पैटरसन व गेल की बहन हीथर विल्किंसन की लियोनगाथा में उसके (पैटरसन) घर पर भोजन करने के बाद अस्पताल में मौत हो गयी थी। उसने इन्हें जहरीला मशरूम युक्त व्यंजन परोसा था।

उसे हीथर के पति इयान विल्किंसन की हत्या के प्रयास का भी दोषी पाया गया, जो भोजन के दौरान बच गया था।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles