नयी दिल्ली, सात जुलाई (भाषा) कल्याण ज्वेलर्स का वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही का एकीकृत राजस्व सालाना आधार पर 31 प्रतिशत बढ़ा है। हालांकि, सोने की कीमतों में उतार-चढ़ाव और भू-राजनीतिक तनाव की वजह से कंपनी को तिमाही के दौरान मांग के मोर्चे पर कई रुकावटों से जूझना पड़ा।
कंपनी ने 2024-25 की पहली तिमाही (अप्रैल-जून) में 5,557.63 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध राजस्व अर्जित किया था।
कंपनी ने एक नियामकीय सूचना में कहा कि 2025-26 की पहली तिमाही के दौरान भारत के परिचालन में पिछले वर्ष की पहली तिमाही की तुलना में 31 प्रतिशत राजस्व वृद्धि देखी गई।
वैश्विक परिचालन से राजस्व 31 प्रतिशत बढ़ा और पहली तिमाही में एकीकृत राजस्व में इसने 15 प्रतिशत का योगदान दिया।
पश्चिम एशिया परिचालन से राजस्व में 26 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जो मुख्य रूप से समान-स्टोर-बिक्री वृद्धि से प्रेरित थी। वहीं डिजिटल मंच कैंडेरे ने पहली तिमाही के दौरान 67 राजस्व वृद्धि दर्ज की।
पहली तिमाही के दौरान, कंपनी ने भारत में 10 कल्याण शोरूम और आठ कैंडेरे शोरूम और अमेरिका में एक कल्याण शोरूम खोला।
कंपनी ने चालू वित्त वर्ष में भारत और विदेशों में कल्याण और कैंडेरे के 170 नए शोरूम शुरू करने की योजना तैयार की है।
भाषा राजेश राजेश अजय
अजय